किशोर कुमार, संगीत की दुनियां का टिमटिमाता सितारा

किशोर कुमार, संगीत की दुनियां का वो बेहतरीन टिमटिमाता सितारा, जिसकी अजर-अमर रौबदार आवाज़ आज भी लोगों को दीवाना बना देती है। ४ अगस्त १९२९ को मध्यप्रदेश के खण्डवा में जन्मे आभास कुमार गांगुली के Career की शुरुआत तो १९४६ में आई फ़िल्म शिकारी से हुई, जिसमें प्रमुख भूमिका में थे, सुप्रसिद्ध अभिनेता और उनके बड़े भाई दादा मुनि यानी अशोक कुमार। बतौर गायक अपना Career शुरु करने से पूर्व, आभास कुमार गांगुली ने स्वयं का नाम बदलकर किशोर कुमार रख लिया। बतौर गायक उन्होंने १९४८ में आई फ़िल्म ज़िद्दी में देव आनन्द के लिये अपना पहला गीत गाया लेकिन सहगल साहब की शैली में गाए गए इस गीत को कुछ ख़ास पसन्द नहीं किया गया। आख़िर संगीत की दुनियां में सहगल साहब भी तो एक ही हो सकते हैं। बहरहाल, अभिनय एवम् गायकी का कशमकश भरा दौर ३-४ साल ऐसे ही चलता रहा। यहां तक कि शुरुआती दौर में रागिनी, शरारत में तो Screen पर किशोर दा को, रफ़ी साहब ने अपनी आवाज़ दी। फिर १९५० में बहार आई। जिसमें सचिन देव बर्मन साहब, जिन्होंने पहले भी फ़िल्म प्यार में उनसे एक गीत गंवाया था, ने किशोर दा से "क़ुसूर आपका.." गंवाया, जो बेहद ल...