जानलेवा बीमारियों से कैसे बचें
हम सभी जानते ही हैं कि मलेरिया, वायरल, चिकनगुनिया, डेंगू, टायफॉइड, डायरिया, काली खाँसी, फ़्लू, बर्ड फ़्लू, स्वाइन फ्लू, इबोला, मंकीपॉक्स जैसी अनेक जानलेवा बीमारियों का प्रकोप निरन्तर बढ़ता चला जा रहा है जिससे प्रतिवर्ष हज़ारों लोगों की जानें चली जाती हैं एवं इनका दंश झेलकर बचने वालों को भी सामान्य जीवन अथवा दिनचर्या सुचारु करने में महीनों लग जाते हैं. कोरोना प्रकोप के दौरान अधिकांश अकाल मौतों का मुख्य कारण भी मूल अथवा Basic
जानकारियों का अभाव ही था जिसके चलते लोग Panic होकर भारी सँख्या में अस्पतालों
में पहुँचने लगे जबकि प्रारम्भिक लक्षणों-बचाव-इलाज की जानकारी होने पर
अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती, अस्पतालों में भारी भीड़ बढ़ने पर
Ambulance-Bed-Doctors-Injections-Medicines-Oxygen-Supporting Staff की
भारी कमी एवं परेशानी हुई, कुछ नरभक्षियों द्वारा इस भीषण आपदाकाल में भी
Injections-Medicines-Oxygen इत्यादि की जमकर कालाबाज़ारी की गई.
अतः इन बीमारियों के सम्बन्ध में मूल/Basic जानकारियों जैसे:
इनके होने के कारणों,
इनसे बचाव के उपायों,
इनके प्रारम्भिक लक्षणों,
प्राथमिक चिकित्सा अथवा तात्कालिक उपचारों इत्यादि के सम्बन्ध में देशव्यापी जन-जागृति अभियान चलाए जाने के साथ-साथ इसे विद्यालयों-महाविद्यालयों-विश्व विद्यालयों के पाठ्यक्रमों में अनिवार्य रुप से सम्मिलित करते हुए, इनसे सम्बन्धित सामग्री-पुस्तकों इत्यादि के भी निःशुल्क वितरण की व्यवस्था भी की जानी चाहिये.
शिशिर भालचन्द्र घाटपाण्डे
०९९२०४ ००११४/०९९८७७ ७००८०
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें