कोरोना से बचना मात्र ही नहीं, बल्कि इसे पूरी तरह मारना है


प्रति

श्री मनसुख मांडवियाजी

केन्द्रीय मन्त्री

स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण विभाग

भारत सरकार.

 

विषय: कोरोना पर तत्काल दिशा निर्देश जारी/अनिवार्य किये जाने बाबद्.

 

मान्यवर

जयहिन्द.

जैसा कि आपको विदित ही है, कोरोना की दूसरी लहर ने समूचे विश्व समेत हमारे देश में भी भीषण तबाही मचाई थी, देश भर में हाहाकार त्राहिमाम् मचा डाला था. अब पुनः नए एवम् पहले से कहीं अधिक ख़तरनाक जीवाणु के साथ कोरोना अपने पैर पसार रहा है, देश में कोरोना के मरीज़ों की संख्या लगातार और बड़ी तेज़ी से बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग को बिना विलम्ब, तत्काल इस सन्दर्भ में अनिवार्य दिशा-निर्देश जारी करने चाहियें:

१. चीन, चीन के निकटतम देशों, खाड़ी देशों से विमानों-जहाज़ों, यात्रियों-वस्तुओं-सामान इत्यादि की आवाजाही पूरी तरह से बन्द की जाए.

२. समस्त प्रकार के धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक, सार्वजनिक आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाए जाएं.

३. विमानों, जहाज़ों, बसों, ट्रेनों एवम् यातायात तथा परिवहन के अन्य समस्त साधनों से यात्रा करने हेतु नियम बनाए जाएं.

४. Mask एवम् Sanitizer अनिवार्य किये जाएं.

५. देश की जनता से: अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने, अनावश्यक यात्रा न करने, अनावश्यक सार्वजनिक स्थानों पर एकत्रित न होने, एक-दूसरे से कम से कम ३ फुट की दूरी रखने, Mask एवम् Sanitizer का प्रयोग अनिवार्य रुप से करने तथा खानपान सम्बन्धित अनिवार्य आह्वान किये जाएं.

६. Vaccine के Booster Dose की प्रक्रिया में तेज़ी लाई जाए तथा लोगों को प्रोत्साहित किया जाए.

७. देश के तमाम सरकारी एवम् निजी चिकित्सालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों को:

Ambulance/रोगी वाहन
Beds/बिस्तर,
Doctors/चिकित्सक,
Food/खाना,
Hospitals/चिकित्सालय,
Injections/रेमडेसिविर,
Medicines/दवाईयाँ,
Oxygen/प्राणवायु,
Ventilators/कृत्रिम श्वास यन्त्रों इत्यादि की पर्याप्त/समुचित व्यवस्था किये जाने/रखने सम्बन्धी आदेश जारी किये जाएं. 

चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. स्वास्थ्य सेवाएँ/व्यवस्थाएँ बुरी तरह चरमरा गई हैं या लोगों की रक्षा करने की बजाए स्वयं ही दम तोड़ चुकी हैं. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर में यही हालात हम हमारे देश में भी देख चुके हैं. चीन के बाद भारत को सबसे ज़्यादा ख़तरा इसीलिये भी है क्योंकि विश्व में चीन के बाद आबादी में भारत दूसरे क्रम पर है. अन्य समस्याओं के साथ-साथ बढ़ती आबादी स्वास्थ्य सेवाओं-व्यवस्थाओं के लिये भी बहुत गम्भीर चुनौतियाँ-परिस्थितियाँ उत्पन्न करती है.

हम सबको मिलकर कोरोना से केवल लड़ाई ही नहीं लड़ना है, बल्कि हराना है.

कोरोना से लोगों के केवल प्राण ही नहीं बचाना है, बल्कि कोरोना को मारना है. 

 

सदैव आपका शुभाकांक्षी,

शिशिर भालचन्द्र घाटपाण्डे

०९९२०४ ००११४/०९९८७७ ७००८०

ghatpandeshishir@gmail.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐसी भी क्या जल्दी थी हरि भाई?

किशोर कुमार, संगीत की दुनियां का टिमटिमाता सितारा

महानायक ही नहीं, दिलों के नायक: