तेज़ी से बढ़ते Cyber या Online अपराध:
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
तेज़ी से बढ़ते Cyber या Online अपराध:
समूचे देश में Cyber या Online अपराधों की सँख्या लगातार एवं तेज़ी से बढ़ती जा रही है. विगत कुछ वर्षों में:
Blackmailing,
Online ठगी या Fraud,
Bank एवं अन्य Account Hacking , इत्यादि की घटनाओं में तेज़ी आई है.
हम मानें या ना मानें, हमारे साथ होने वाली Cyber या Online अपराध की घटनाओं के ज़िम्मेदार हम स्वयं भी हैं. जाने-अनजाने हम ऐसी घटनाओं के ज़िम्मेदार या भागीदार हो जाते हैं. जैसे:
Unknown असुरक्षित Site या Portal से ख़रीदारी करके,
अपने Login Credentials या Details जैसे:
Login ID,
Password,
OTP,
Registered Number,
Registered e-mail ID इत्यादि Share करके,
फ़र्ज़ी Phone Call/e-mail ID पर गोपनीय जानकारी Share करके,
अज्ञात Web Link, Website, Message पर Click या उसे Open करके,
अज्ञात या फ़र्ज़ी Online Survey में भाग लेकर,
Online Game, Lottery, Job/Work Offers के ज़रिये,
व्यक्तिगत दस्तावेज़ों और परिचय-पत्रों जैसे: आधार Card, PAN Card, समग्र ID, Voter ID, Licence को Share करके,
Social Media पर व्यक्तिगत जानकारी Share करके,
इत्यादि.
हमें इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए, बेहद सावधानी बरतनी चाहिये.
लेकिन इन सबसे अलग हटकर बात करें तो कई बार हम अनेक छोटी-छोटी बातों के लिये भी अपनी महत्वपूर्ण व्यक्तिगत जानकारी Share करने या किसी को देने के लिये मजबूर हो जाते हैं, मसलन:
Banking,
Cable Connection,
Digital Payments,
Electricity Connection,
Gas Connection,
Hotel/Lodging,
Internet Connection,
Mobile या SIM Card,
Ticket Bookings,
UPI,
Water Connection और अन्य किसी भी प्रकार के:
आवेदन/Application,
Admission के लिये. हर छोटे से छोटी बात के लिये:
Passport,
PAN Card,
आधार Card,
समग्र ID Card,
Photographs,
Voter ID Card,
Driving Licence,
Permanent Address Proofs जैसे अति गोपनीय, महत्वपूर्ण एवम् व्यक्तिगत द
स्तावेज़ों की प्रतियाँ अनजाने-अपरिचित व्यक्तियों के पास अथवा संस्थाओं-संस्थानों में जमा करनी पड़ती हैं.
स्तावेज़ों की प्रतियाँ अनजाने-अपरिचित व्यक्तियों के पास अथवा संस्थाओं-संस्थानों में जमा करनी पड़ती हैं.
इस सबके चलते कई बार हमारी बेहद गोपनीय, महत्वपूर्ण एवं व्यक्तिगत जानकारी भी अनजान या अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति के पास चली जाती है और नतीजतन हमारे साथ अनहोनी की आशंका बढ़ जाती है.
इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए Cyber Crime Department को भी:
दस्तावेज़ों,
परिचय-पत्रों,
व्यक्तिगत जानकारियों Zero Share/साझा किये जाने सम्बन्धी अनिवार्य-महत्वपूर्ण नियम-प्रावधान-दिशा निर्देश बनाने-लागू किये जाने चाहियें.
शिशिर भालचन्द्र घाटपाण्डे
०९९२०४००११४/०९९८७७७००८०
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें