क्या भारत को मुल्लिस्तान बनाने की शुरुआत हो चुकी है?

भारत की ९९ प्रतिशत समस्याओं की जड़, दो तथाकथित स्वतन्त्रता सेनानियों द्वारा, अंग्रेज़ों की वह पर, सनातनियों के साथ: छल कपट धूर्तता मक्कारी विश्वासघात से किया गया तथाकथित बंटवारा है, जिसके तहत एक मुस्लिम देश तो बना डाला लेकिन भारत को Secular देश घोषित कर दिया। इस बंटवारे के चलते न केवल लाखों सनातनियों की ख़ून से लथपथ कटी-पिटी लाशें नापाकिस्तान से भारत आईं बल्कि आज पाकिस्तान, बांग्लादेश में रह रहे सनातनी नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं। जिन तथाकथित स्वतन्त्रता सेनानियों ने हिन्दुस्तान का बंटवारा किया था, आज उन्हीं के नाजायज़ पिल्ले Vote Bank की वाहियात राजनीति के लिये, रोहिंग्यों और अवैध बांग्लादेशियों को भारत में बसाने की पुरज़ोर वक़ालत करते हुए, बचे-खुचे भारत को भी नर्क बनाने पर तुले हैं, जिन्हें तथाकथित Secular दल्लों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। यदि अब भी इन्हें कुचला नहीं गया तो समझ लीजिये, हिन्दुस्तान के मुल्लिस्तान बनने में अब ज़रा भी देर नहीं। वैसे, देश भर में अनेक स्थान मुल्लिस्तान बन चुके हैं, सनातनियों के पलायन के दौर शुरु हो चुके हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐसी भी क्या जल्दी थी हरि भाई?

किशोर कुमार, संगीत की दुनियां का टिमटिमाता सितारा

महानायक ही नहीं, दिलों के नायक: