Yes, It's Champion's Trophy

 Champions Trophy 🏆 में भारतीय Team की जीत, कई मायनों में अत्यन्त महत्वपूर्ण एवम् असाधारण है:


Team का मध्यक्रम विश्व में सर्वश्रेष्ठ है।

Team किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं।

Team के सभी खिलाड़ियों ने समय और आवश्यकता पर, महत्वपूर्ण योगदान दिया।

विराट कोहली और रोहित शर्मा की Form में शानदार वापसी।

के एल राहुल और श्रेयस अय्यर ने साबित किया कि वो किसी भी क्रम पर खेलते हुए, Team के लिये बेहद उपयोगी हैं।

वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव वर्तमान में विश्व के सर्वश्रेष्ठ एवम् Match विजेता Spinners हैं।

हार्दिक पण्ड्या और अक्षर पटेल ने बतौर Allrounder अपने आपको और Team के लिये अपनी उपयोगिता को साबित किया।

विश्व Cup Semifinal एवम् उसके बाद अपने घर में मिली हार के ज़ख़्मों पर मल्हम लगा।

और

भारतीय Team, एकता-एकजुटता की:

अद्भुत
अनुपम
अप्रतिम 
अभूतपूर्व
अद्वितीय
अतुलनीय
असाधारण 
अकल्पनीय
अविश्वसनीय
अविस्मरणीय
एवम् 
ऐतिहासिक मिसाल है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कैसे बाहर निकलें, नैराश्य एवम् नकारात्मकता के गहन अंधकार से 🤔

किशोर कुमार, संगीत की दुनियां का टिमटिमाता सितारा

"लता मंगेशकर एक अजर-अमर-शाश्वत नाम"