नियमों का पालन जनता करे, हम तो केवल वसूली करेंगे
Signal तोड़ने,
काग़ज़ात न होने,
Helmet नहीं पहनने,
Seat Belt नहीं लगाने,
No Parking में वाहन लगाने,
दुपहिया पर तीन सवारी बिठाने,
ग़लती से भी One Way में चले जाने पर वसूली-वसूली-वसूली.
लेकिन
अंधकारमय सड़कों,
घटिया-गढ्ढेदार मार्गों,
घटिया-बेतरतीब Traffic व्यवस्था,
आवारा पशु-मवेशियों,
सड़कों के बीचों-बीच, Divider पर लगी कंटीली झाड़ियों,
सड़कों पर होने वाले भारी जलभराव,
सड़कों पर खुले पड़े Manhole-Gutter,
इत्यादि
के चलते होने वाली दुर्घटनाओं में हर साल हज़ारों घर-परिवार उजड़ जाते हैं, उसकी ज़िम्मेदारी-जवाबदेही कौन लेगा?
केन्द्रीय परिवहन मन्त्रालय/विभाग, राज्य सरकार केवल लूट-खसौट के लिये ही बने हैं?
100% agree . We should have some measurement and penalty system for govt work also.
जवाब देंहटाएं