नियमों का पालन जनता करे, हम तो केवल वसूली करेंगे
















Signal तोड़ने,

काग़ज़ात न होने,

Helmet नहीं पहनने,

Seat Belt नहीं लगाने,

No Parking में वाहन लगाने,

दुपहिया पर तीन सवारी बिठाने,

ग़लती से भी One Way में चले जाने पर वसूली-वसूली-वसूली.

लेकिन

अंधकारमय सड़कों,

घटिया-गढ्ढेदार मार्गों,

घटिया-बेतरतीब Traffic व्यवस्था,

आवारा पशु-मवेशियों,

सड़कों के बीचों-बीच, Divider पर लगी कंटीली झाड़ियों,

सड़कों पर होने वाले भारी जलभराव,

सड़कों पर खुले पड़े Manhole-Gutter,

इत्यादि

के चलते होने वाली दुर्घटनाओं में हर साल हज़ारों घर-परिवार उजड़ जाते हैं, उसकी ज़िम्मेदारी-जवाबदेही कौन लेगा?

केन्द्रीय परिवहन मन्त्रालय/विभाग, राज्य सरकार केवल लूट-खसौट के लिये ही बने हैं?

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐसी भी क्या जल्दी थी हरि भाई?

किशोर कुमार, संगीत की दुनियां का टिमटिमाता सितारा

महानायक ही नहीं, दिलों के नायक: