तेज़ी से बढ़ते Cyber या Online अपराध:

ते ज़ी से बढ़ते Cyber या Online अपराध: समूचे देश में Cyber या Online अपराधों की सँख्या लगातार एवं तेज़ी से बढ़ती जा रही है. विगत कुछ वर्षों में: Blackmailing, Online ठगी या Fraud, Bank एवं अन्य Account Hacking , इत्यादि की घटनाओं में तेज़ी आई है. हम मानें या ना मानें, हमारे साथ होने वाली Cyber या Online अपराध की घटनाओं के ज़िम्मेदार हम स्वयं भी हैं. जाने-अनजाने हम ऐसी घटनाओं के ज़िम्मेदार या भागीदार हो जाते हैं. जैसे: Unknown असुरक्षित Site या Portal से ख़रीदारी करके, अपने Login Credentials या Details जैसे: Login ID, Password, OTP, Registered Number, Registered e-mail ID इत्यादि Share करके, फ़र्ज़ी Phone Call/e-mail ID पर गोपनीय जानकारी Share करके, अज्ञात Web Link, Website, Message पर Click या उसे Open करके, अज्ञात या फ़र्ज़ी Online Survey में भाग लेकर, Online Game, Lottery, Job/Work Offers के ज़रिये, व्यक्तिगत दस्तावेज़ों और परिचय-पत्रों जैसे: आधार Card, PAN Card, समग्र ID, Voter ID, Licence को Share करके, Social Media पर व...