Bollywood लाडले चिंटू

Bollywood के सबसे बड़े Show Man राजकपूर ने अपने इस होनहार पूत के पांव पालने में ही पहचान लिये थे, इसीलिये *मेरा नाम जोकर* के बाल कलाकार के अहम किरदार के लिये उन्होंने अपने चिन्टू यानी ऋषि कपूर को चुना। और ऋषि कपूर ने उनके चयन को बिल्कुल सही साबित करते हुए लोगों के दिलों दिमाग़ पर ऐसी गहरी अमिट छाप छोड़ी कि राजकपूर, राजेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, धर्मेन्द्र, दारा सिंह जैसे दिग्गज कलाकारों की उपस्थिति के बावजूद, *राजू* ने न केवल सबसे ज़्यादा वाहवाही बटोरी बल्कि पहली ही Film में *राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार* अर्जित करने का सम्मान और गौरव भी हासिल किया। बतौर Hero भी अपनी पहली ही Film बाॅबी के लिये ऋषि कपूर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के *Film Fare Award* से नवाज़ा गया, जो Bollywood की सबसे चर्चित और सफल फ़िल्मों में शुमार की जाती है। २००८ में *Film Fare Life Time Achievement Award*, २०११ में *दो दूनी चार* के लिये *सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, Film Fare Critics Award*, २०१७ में *कपूर एण्ड संस* के लिये बतौर *सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के Film Fare Award* से नवाज़े जाने वाले ऋषि कपूर, सदाबहार ...